वायरल
देवरिया पुलिस को मिलीं 20 नई स्कॉर्पियो पीआरवी
एसपी ने कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने को दिखाई हरी झंडी
देवरिया पुलिस को कानून-व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए 20 नई स्कॉर्पियो पीआऱवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) गाड़ियां प्राप्त हुई हैं। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिस लाइन देवरिया में इन सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थानों के लिए रवाना किया। इन आधुनिक पीआऱवी वाहनों में उन्नत संचार उपकरण, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम व आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।

इन गाड़ियों के संचालन से अपराध नियंत्रण, गश्त व्यवस्था, महिला सुरक्षा और आम जनता को पुलिस सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया और अधिक तेज तथा प्रभावी होगी। इससे जिले में पुलिस की प्रतिक्रिया क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार होगा और अपराधियों पर नियंत्रण मजबूत होगा।

एसपी ने कहा कि इन वाहनों के शामिल होने से पुलिस अब घटनास्थल पर अधिक तेजी से पहुंच सकेगी जिससे अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी। इस मौके पर कई पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
