अपराध
सेंट्रल जेल रोड पर युवाओं के दो गुटों में भिडंत :फायरिंग
वाराणसी। सेंट्रल जेल रोड पर बुधवार को युवाओं के दो गुट सरेराह भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और फायरिंग के साथ ही तोड़फोड़ की गई। मारपीट और फायरिंग की घटना में एक युवक के दाएं पैर में गोली लग कर निकल गई। उसकी शिनाख्त लहरतारा बौलिया के अंशुमान धर दुबे के तौर पर हुई है। वहीं, मारपीट में घायल एक अन्य युवक की शिनाख्त खुशहाल नगर निवासी संस्कार सिंह के तौर पर हुई है।
सूचना पाकर घटनास्थल पर कैंट और शिवपुर थाने की पुलिस के साथ वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरुणा जोन के अधिकारी भी पहुंचे। मारपीट और फायरिंग की घटना में शामिल युवकों की तलाश की जा रही है। वहीं, घायल दोनों युवकों ने चुप्पी साध ली है। घटना की वजह प्रथम दृष्टया जमीन विवाद, पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ी हुई बताई जा रही है।
घटना में विद्यालय संचालक अंशुमान धर दुबे पुत्र विद्याधर दुबे निवासी लहरतारा बौलिया नामक युवक के सर और पैर में चोट है, डाक्टरों के अनुसार दाहिने पैर में गोली लगकर निकल गईं है, हालत खतरे से बाहर है, परिजनों और मित्रो के अनुसार घायल युवक का 4 दिन बाद विवाह भी होने वाला था, मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।