गाजीपुर
नंदगंज डाकघर का राउटर खराब होने से उपभोक्ता परेशान

गाजीपुर। नंदगंज स्थित उप डाकघर का राउटर एक सप्ताह से खराब होने से उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ताओं के लेन-देन के साथ ही रजिस्टर्ड डाक भी नहीं भेजी जा रही है। क्षेत्र के लोगों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से नंदगंज के उप डाकघर का राउटर खराब हो गया है, जिससे लोगों का ऑनलाइन लेन-देन रुक गया है। इसके साथ ही रजिस्टर्ड डाक भी नहीं भेजी जा रही है।
इतना ही नहीं, खातेदार रोजाना डाकघर पर पैसा जमा करने और निकालने के लिए आते हैं तो पता चलता है कि अभी तक राउटर ठीक नहीं हुआ है। शायद आज ठीक हो जाए। लोग कुछ घंटे रुककर ठीक होने का इंतजार करते हैं, लेकिन ठीक नहीं होने पर मायूस होकर वापस घर चले जाते हैं।
इस संदर्भ में डाकपाल ने बताया कि राउटर खराब होने की सूचना मुख्य डाकघर गाजीपुर को दे दी गई है। जल्द ही ठीक हो जाएगा। उपभोक्ताओं ने डाक विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए नंदगंज डाकघर का राउटर जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है, ताकि लोगों की समस्या का निदान हो सके।