वाराणसी
बिजली के तार की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

वाराणसी। जिले के राजातालाब क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। राष्ट्रीय पक्षी मोर की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया कि मोर बाजार के ऊपर उड़ता हुआ विद्युत पोल पर बैठ गया था। उसी दौरान वह तार से टकरा गया, जिससे घायल होकर नीचे गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोग भोला माली, पंकज शर्मा और विजय मोदनमल तुरंत पहुंचे और घायल मोर को उठाकर पानी पिलाया। हालांकि कुछ ही देर में मोर की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी तुरंत राजातालाब पुलिस और वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर दुःख जताया और बिजली विभाग से मांग की कि तारों की सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि इस तरह के हादसे दोबारा न हों।
Continue Reading