गाजीपुर
ट्रेन से कटकर वृद्ध ने की आत्महत्या

नन्दगंज (गाजीपुर)। औड़िहार-गाजीपुर रेल खंड पर थाना क्षेत्र के कुसुम्हीकलां के पास रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की शाम एक 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन हेतु भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कुसुम्हीकलां रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन से कटने वाले वृद्ध व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के सहेड़ी करैला गांव निवासी शिवदसानी राम, उम्र लगभग 60 वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों ने उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई है। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
Continue Reading