वाराणसी
राज्य वुशु प्रतियोगिता में वाराणसी को एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक
सैची मोग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व
वाराणसी। मेरठ स्थित गॉडविन पब्लिक स्कूल में 9 से 12 मई तक आयोजित हुई 24वीं सीनियर एवं 26वीं जूनियर राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण व दो कांस्य पदक अपने नाम किए।
जिला वुशु संघ वाराणसी के सचिव गोपाल जी सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर वर्ग के 85 किलोग्राम भार वर्ग में सैची मोग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं, जूनियर वर्ग में 48 किलोग्राम भार वर्ग में इशु विश्वकर्मा तथा 60 किलोग्राम भार वर्ग में शिवम सेठ ने कांस्य पदक अर्जित किया।
गोपाल जी सेठ ने आगे बताया कि स्वर्ण पदक विजेता सैची मोग आगामी 14 से 19 मई तक जयपुर, राजस्थान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला वुशु संघ, वाराणसी द्वारा प्रदान की गई।
