वाराणसी
बदमाशों ने शाखा प्रबंधक से 26 हजार रुपये लूटे, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी (मिर्जामुराद)। कछवारोड (तमाचाबाद) स्थित पुलिस चौकी के नजदीक सोमवार दोपहर बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। नेशनल हाईवे से सटे एक मकान के ऊपर बने कमरे में संचालित एक्सवे माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड की शाखा में घुसकर दो बदमाशों ने शाखा प्रबंधक को तमंचा दिखाकर आतंकित किया और कलेक्शन के 26 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस के साथ डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, आईपीएस अधिकारी नताशा गोयल, फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
ब्रांच ऑफिसर अंकित सिंह के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब एक बजे दो युवक हेलमेट पहने शाखा में दाखिल हुए। दोनों ने तमंचा लहराते हुए शाखा प्रबंधक को धमकाया और गल्ले में रखे कलेक्शन के 26 हजार रुपये लूट लिए। वारदात के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर कछवां मिर्जापुर की ओर फरार हो गए। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है।