वाराणसी
मानव तस्करी का भंडाफोड़ : पांच नाबालिग बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी में एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड से मजदूरी के नाम पर दिल्ली ले जाए जा रहे पांच नाबालिग बच्चों को वाराणसी कैंट स्टेशन पर बरामद किया गया। टीम ने ट्रेन संख्या 15743 फरक्का एक्सप्रेस के कोच नंबर 5-5 से इन बच्चों को आरपीएफ और बचपन बचाओ आंदोलन की मदद से बरामद किया।
तस्करी में लिप्त आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के नया ग्राम कालियाचक निवासी अब्दुल अजीज शेख के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि बच्चों को दिल्ली ले जाकर वहां जबरन मजदूरी कराई जानी थी। सभी बच्चों को चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में AHTU प्रभारी विजय कुमार शुक्ला, दरोगा घनश्याम तिवारी, धर्मेंद्र कुमार यादव, रेलवे सुरक्षा बल कैंट के अधिकारी, आरक्षी वैभव त्रिपाठी और मनोज कुमार चौहान शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ AHTU थाने में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।