चन्दौली
किसानों की समस्याओं को लेकर केदार यादव ने सांसद वीरेंद्र सिंह को सौंपा मांगपत्र

चंदौली। जनपद में लगातार बढ़ती किसानों की समस्याओं को लेकर किसान नेता केदार यादव ने सांसद वीरेंद्र सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की और क्षेत्र के किसानों की जमीनी समस्याओं से अवगत कराया। मुलाकात के दौरान उन्होंने खेतों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं, बिजली विभाग की लापरवाही, जर्जर तार और खंभों की वजह से शार्ट सर्किट के खतरे, तथा समय पर फायर ब्रिगेड की अनुपलब्धता जैसी गंभीर समस्याओं को विस्तार से रखा।
कृषि प्रधान जनपद होने के बावजूद किसानों को सिंचाई के लिए पानी, बिजली और खाद की भारी कमी से जूझना पड़ रहा है। किसान बड़ी मेहनत से गेहूं की फसल तैयार कर रहे हैं, लेकिन अब आग का कहर उनकी मेहनत को राख में बदलने पर तुला है। बिजली के जर्जर तारों और टूटे खंभों की वजह से खेतों में खड़ी फसलों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अक्सर चिंगारी निकलने से पूरे खेत जलकर खाक हो जाते हैं और उस पर समय पर दमकल न पहुंच पाने से नुकसान और भी बड़ा हो जाता है।
केदार यादव ने सांसद से मांग की कि जिले के हर थाना क्षेत्र में कम से कम एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक महीने के लिए तैनात की जाए ताकि आग लगने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके और किसानों की फसल को बचाया जा सके। सांसद वीरेंद्र सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि किसानों की परेशानियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए वह स्वयं उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगे और जल्द समाधान कराया जाएगा।
किसान नेता की यह पहल किसानों की पीड़ा को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने की एक सशक्त कोशिश के रूप में देखी जा रही है। क्षेत्रीय किसान इस मुलाकात को एक उम्मीद की किरण मान रहे हैं।