चन्दौली
शराब की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

सकलडीहा (चंदौली)। कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर की खेप बरामद की। डेढ़ावल गांव के पास पकड़ी गई इस खेप की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
सीओ रघुराज सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन शहीदगांव, आवाजापुर की ओर से आ रहा है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर लदी हुई है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल, चौकी प्रभारी जनक सिंह व आबकारी निरीक्षक दीपक ओझा की टीम ने वाहनों की चेकिंग शुरू की।
थोड़ी ही देर में संदिग्ध पिकअप आते दिखाई दी, जिसे रोका गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें प्लाई की कटिंग कर 72 पेटी रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब और 60 कैन बीयर छिपाकर रखी गई थी। वाहन को इस तरह से प्लाई से बंद किया गया था कि किसी को शक न हो और आसानी से पुलिस की नजर से बचाया जा सके। लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने वाहन की बारीकी से तलाशी लेकर पूरा भंडाफोड़ कर दिया।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान संजीत कुमार प्रसाद, पुत्र शत्रुघ्न प्रसाद, निवासी ग्राम मिल्की, थाना दिघवारा, जिला छपरा, बिहार और पप्पू कुमार, पुत्र स्व. सभा राय, निवासी ग्राम सैदपुर, थाना दिघवारा, जिला छपरा, बिहार के रूप में हुई है। दोनों तस्कर हरियाणा से शराब लेकर बिहार की ओर जा रहे थे।
इस कार्रवाई में हरिनारायण पटेल, जनक सिंह, आबकारी निरीक्षक दीपक ओझा, मुकेश कुमार, अवधेश कुमार, अभिषेक सिंह, रोहित कुमार गौड़, शैलेश कुमार, और इमरान मसूद सहित टीम के अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर पूरे मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहने की बात कही गई है।