Connect with us

चन्दौली

बिजली न मिलने पर उपभोक्ताओं में रोष, फर्जी बिल भेजे जाने का आरोप

Published

on

चंदौली। जनपद के चहनियां क्षेत्र के मथेला दलित बस्ती में बिजली आपूर्ति न होने के बावजूद उपभोक्ताओं को बिजली बिल भेजे जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को नाराज उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द फर्जी बिल रद्द करने तथा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि बिना कनेक्शन दिए ही उनके मोबाइल पर बिजली बिल भेजा जा रहा है। मथेला निवासी आनंद कुमार ने बताया कि गांव में वर्षों पहले बिजली के मीटर लगा दिए गए, लेकिन अब तक विद्युतीकरण नहीं हुआ और लोगों को बिजली भी नहीं मिली। इसके बावजूद बिल भेजा जा रहा है, जबकि मीटर में कनेक्शन तक नहीं जुड़ा है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि दो-तीन वर्ष पूर्व कुछ लोग खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर आए और मुफ्त कनेक्शन देने के नाम पर आधार कार्ड लेकर एक पर्ची थमा दी। लेकिन न तो बिजली कनेक्शन मिला और न ही कोई सुविधा, उल्टा अब फर्जी बिल भेजा जा रहा है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही फर्जी बिल वापस नहीं लिया गया और क्षेत्र में बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस संबंध में मथेला निवासी आनंद, अशोक राम, सुजीत, अनिल बेचने राम, रामसकल, संदीप, सुदर्शन, शुभम कुमार, आशा देवी, शीला देवी, नौरंगी, गुड़िया सोचन सहित अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चंदौली का ध्यान आकर्षित कर बिजली बिल माफ करने और शीघ्र विद्युतीकरण कराने की मांग की है।

Advertisement

इस मामले पर जेई सुभाष यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa