Connect with us

अपराध

शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या

Published

on

औरैया। शादी के महज 15वें दिन नवविवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करोड़पति पति की हत्या करवा दी। इस खौफनाक साजिश में पत्नी ने मुंह दिखाई में मिले पैसों और गहनों को बेचकर शूटर को एक लाख रुपये की सुपारी दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी पत्नी प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग यादव और शूटर रामजी नागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

पुलिस अधीक्षक (SP) अभिजीत सार शंकर के अनुसार, प्रगति यादव ने शादी से पहले ही अपने प्रेमी अनुराग यादव के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बना ली थी। घरवालों ने बिना उसकी मर्जी के शादी करवाई थी। प्रगति की योजना थी कि पति की हत्या के बाद वह करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा कर अपने प्रेमी अनुराग के साथ रह सके।

ऐसे रची गई हत्या की साजिश

Advertisement

5 मार्च को औरैया जिले के दिविनपुर निवासी दिलीप (21) की शादी फफूंद की रहने वाली प्रगति यादव से हुई थी। दिलीप का परिवार करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। उनके पास 12 हाइड्रा मशीन और 10 केन्ट्रा ट्रक थे।

19 मार्च को दिलीप अपनी हाइड्रा मशीन से शाह नगर में काम करवा रहा था। दोपहर करीब डेढ़ बजे उसने अपने बड़े भाई संदीप को फोन कर घर लौटने की बात कही। रास्ते में कुछ बाइक सवार युवकों ने उसे रोका और अपने साथ ले गए।

इसके बाद दिलीप होटल से 7 किलोमीटर दूर पलिया गांव के पास गंभीर हालत में खून से लथपथ मिला। ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां 21 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वॉट्सएप पर भेजी पति की लोकेशन

Advertisement

पुलिस जांच में पता चला कि प्रगति ने हत्या के दिन अपने पति की लोकेशन वॉट्सएप पर अनुराग को भेजी थी। अनुराग ने इस जानकारी को शूटर रामजी नागर तक पहुंचाया।

प्रगति ने होली मनाने के बहाने 10 मार्च को मायके जाकर प्रेमी अनुराग के साथ पति की हत्या की साजिश रची। अनुराग ने हत्या के लिए एक शूटर की तलाश शुरू की और 12 मार्च को गैंगस्टर एक्ट में जेल से छूटे रामजी नागर से संपर्क किया।

हत्या की सुपारी दो लाख रुपये में तय हुई, जिसमें प्रगति ने शादी में मिले गहने और मुंह दिखाई के पैसे से एक लाख रुपये रामजी को एडवांस दे दिए।

प्रेमी अनुराग (सफेद शर्ट) और शूटर रामजी नागर (रेड टी-शर्ट) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

हत्या का तरीका – पहले हमला फिर गोली मारी

पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिलीप के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए 9 गंभीर घाव मिले। इसके अलावा, सिर के पीछे 315 बोर की पिस्टल से गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ऐसे पहुंची अपराधियों तक

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक फुटेज में दिलीप कुछ युवकों के साथ बाइक पर जाते हुए दिखा। इसी सुराग के आधार पर पुलिस पहले दिलीप तक पहुंची और फिर शूटर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया।

रामजी से पूछताछ में पता चला कि हत्या की मास्टरमाइंड दिलीप की पत्नी प्रगति है। पुलिस ने ससुराल से प्रगति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Advertisement

अमीर बनने के लिए जीजा के भाई से की थी शादी

SP अभिजीत सार शंकर ने बताया कि प्रगति की बड़ी बहन पारुल की शादी मैनपुरी निवासी संदीप से हुई थी। कारोबारी परिवार में शादी होने से पारुल खुश थी। इसी वजह से परिवार ने संदीप के छोटे भाई दिलीप की शादी प्रगति से तय कर दी।

हालांकि, प्रगति का अनुराग के साथ बीते चार सालों से प्रेम संबंध था। शादी की खबर सुनते ही अनुराग ने इसका विरोध किया, लेकिन प्रगति ने उसे भरोसा दिया कि शादी के बाद वह अपने पति की हत्या करवा देगी और संपत्ति पर कब्जा कर दोनों साथ रहेंगे।

Advertisement

पति करोड़पति था, प्रेमी ट्रैक्टर चलाता है

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दिलीप जहां करोड़पति कारोबारी परिवार से था, वहीं अनुराग ट्रैक्टर चालक है। प्रगति और अनुराग अक्सर चोरी-छिपे मिलते थे।

हत्या से दो दिन पहले यानी 17 मार्च को प्रगति और अनुराग की एक होटल में मुलाकात हुई थी। पुलिस को अनुराग के मोबाइल से होटल की तस्वीरें और वीडियो मिले हैं।

परिवार का दर्द – “क्या गलती थी मेरे भाई की?”

मृतक दिलीप के बड़े भाई संदीप ने रोते हुए कहा, “हमने सोचा था कि अपनी साली से शादी करवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन उसी ने मेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया।”

Advertisement

पुलिस ने प्रगति यादव, अनुराग यादव और शूटर रामजी नागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या में शामिल अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa