वाराणसी
पंचायत परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तीसरे दिन गोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व समूह चर्चा आयोजित
वाराणसी ।आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं बदलती काशी पर जारी समेकित जनसम्पर्क कार्यक्रम प्रचार अभियान के क्रम में आज तीसरे दिन वाराणसी नगर के सुंदरपुर स्थित पंचायत परिसर मेंसांस्कृतिक कार्यक्रम, गोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, समूह चर्चा, आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर चर्चा की गयी ।कोविड के संक्रमण से बचाव के लिये मास्क और दो गज की दूरी का पालन और समय -समय पर हाथ को अच्छी तरह साबुन से धोने, अनावश्यक भीड़ वाले स्थानों पर न जाने की अपील की गयी आगनबाड़ी ,केंद्र सुंदरपुर की तरफ से लगाये गये स्टॉल से पोषण के साथ महिलाओं, किशोरियों, बच्चों के कल्याण के लिए चलाई जारही योजनाओं की जानकारी दी गई, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रधानमंत्री गरीबी कल्याण अन्न योजना, उज्जला, आयुष्य मान भारत, कोरोना वैक्सीन से जुड़े सवाल किया गया सही उत्तर बताने वाले 15 विजेता को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, डॉ. लालजी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए । कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं और उनके सपनों के भारत का निर्माण के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लेते हैं । कार्यक्रम में सोनम सरोज एंड पार्टी ने लोकगीत के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर जानकारी दी।सामाजिक कार्यकर्ता रमाशंकर भारद्वाज और प्यारेलाल लाल ने सरकार की योजनाओं जिसमें उज्जला, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्य मान भारत, ,जल जीवन मिशन आदि की जानकारी दी ।