दुर्घटना
महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
बेटी घायल, अस्पताल में भर्ती
झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा तब हुआ जब गुजरात के सूरत निवासी जगदीश वीरानी (58) अपनी पत्नी कैलाश बेन (56), साले विपिन गोयानी (50), सलहज भावना बेन (48) और बेटी मिली (20) के साथ महाकुंभ से लौट रहे थे। अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद वे कार से सूरत जा रहे थे, लेकिन झांसी में उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।
इस भीषण हादसे में जगदीश, कैलाश बेन, विपिन और भावना बेन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिली को गंभीर चोटें आईं। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Continue Reading