Connect with us

चन्दौली

हीट वेव से निपटने को प्रशासन सतर्क, डीएम ने दिए विभागवार दिशा-निर्देश

Published

on

नौगढ़ में चलित पानी टैंक की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

चंदौली। गर्मी के बढ़ते प्रकोप और संभावित हीट वेव के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद के समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं सभी तहसीलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में हीट वेव के प्रभावों को न्यून करना एवं आम जनमानस को इसके प्रति जागरूक करना रहा।

जिलाधिकारी ने बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को हीट वेव प्रबंधन हेतु विभागवार उत्तरदायित्व सौंपते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग अपने स्तर से प्रभावी कार्य योजना बनाकर उसे क्रियान्वित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि हीट वेव से बचाव हेतु अधिक से अधिक जनजागरूकता जरूरी है, जिसके लिए पम्फलेट, पोस्टर एवं अन्य प्रचार-प्रसार माध्यमों का उपयोग किया जाए।

पशुओं के लिए विशेष इंतजाम
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पशु आश्रय स्थलों पर गर्मी से बचाव के लिए टीन शेड के चारों ओर सूती बोरे लगाकर ढकने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही स्प्रिंकलर सिस्टम को सक्रिय कर नियमित रूप से पानी का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए, जिससे पशुओं को भीषण गर्मी से राहत मिल सके।

Advertisement

नौगढ़ क्षेत्र में विशेष व्यवस्था के निर्देश
नौगढ़ क्षेत्र के लिए डीएम ने ट्रैक्टर चालित पानी टैंक की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि दूर-दराज के इलाकों में भी पानी की सुचारू आपूर्ति बनी रहे और लोग गर्मी से सुरक्षित रह सकें।

हीट वेव पोस्टर का हुआ अनावरण
बैठक के दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा हीट वेव जागरूकता पोस्टर का अनावरण भी किया गया। यह पोस्टर जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इससे अवगत हो सकें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अधिशासी अभियंता (विद्युत), डीसी मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने अंत में सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने विभागीय उत्तरदायित्व को गंभीरता से लें और जनहित में आवश्यक कदम उठाएं ताकि जनपद को हीट वेव से सुरक्षित रखा जा सके।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa