बड़ी खबरें
हलद्वानी में मास्टरमाइंड सहित 25 दंगाई गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
उत्तराखंड। हलद्वानी दंगे का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार हुआ है। सरकार अब उसपर NSA के तहत कार्रवाई करेगी। इसके अलावा दंगे में शामिल अन्य 25 दंगाईयों को भी गिरफ्तार किया गया है।
हलद्वानी में अतिक्रमण हटाने गए निगम के कर्मचारी ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि, अब कभी मुस्लिम एरिया में काम करने नहीं जाऊंगा, नौकरी रहे या जाए। हनुमान जी ने मेरी जान बचा ली, वरना कट्टरपंथी मुसलमान मुझे मार देते। पत्थरबाजों ने सारे रास्ते बंद कर रखे थे, ताकि कोई बाहर न भाग सके।
दंगे का क्षेत्र हल्द्वानी की गफूर बस्ती वीरान है। घरों पर ताले लटके हैं। सड़कें खाली हैं, पर कहीं-कहीं तंग गलियों में कुछ लोग दिख जाते हैं। जगह-जगह पुलिस तैनात है। टूटी गाड़ियां, जली बाइक और घरों पर आग के निशान अब भी दिख रहे हैं। 8 फरवरी को इसी गफूर बस्ती में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद और मदरसा तोड़ने पर हिंसा भड़क गई थी। इसमें 6 लोग मारे गए, करीब 500 घायल हैं। हिंसा को 4 दिन बीत गए, पर पूरा इलाका अब भी सील है। किसी को भी हिंसा वाले इलाके में आने-जाने की इजाजत नहीं है।
केंद्रीय बलों की मौजूदगी में लोगों के घरों से व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, हिंसा के बाद से लोगों के घर छोड़कर भागने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं, फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अन्य जिलों में भी टीम भेजी जा रही है।