वाराणसी
“हर व्यक्ति अपनी माँ के नाम पर लगाए पौधा” : डॉ. प्रभात सिंह मिंटू

वाराणसी। बाबतपुर क्षेत्र के आशा महाविद्यालय परिसर में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आशा एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं प्रमुख शिक्षाविद डॉ प्रभात सिंह मिंटू ने अपनी माँ आशा सिंह की स्मृति में उनके नाम पर फलदार, छायादार और चंदन के पौधे लगाए।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी माँ के नाम पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी उसी तरह करनी चाहिए जैसे अपनी माँ की करते हैं। समय पर पानी, गुड़ाई और खाद देने से पौधे मजबूत बनते हैं और पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं। डॉ मिंटू ने बताया कि वे हर साल कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाएंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे ताकि वातावरण संतुलित रहे।
इस अवसर पर आशा ग्रुप के डायरेक्टर डॉ सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि प्रबंध निदेशक की इस पहल से संस्था के सभी लोग पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेंगे। आशा आईटीआई के निदेशक सुशांत सिंह ने कहा कि जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। पेड़ पौधे हमें फल, फूल और छाया देते हैं तथा प्रकृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में ओपी पटेल, रंजीत सिंह, रविशंकर सिंह, राहुल सिंह, ऋतुराज त्रिपाठी, राजेश चौरसिया, अजय गौड़, साक्षी मिश्रा, पीयूष पाण्डेय, प्रज्ञा जायसवाल समेत कई शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।