Connect with us

वाराणसी

हर दरोगा का बनेगा रिपोर्ट कार्ड, खराब प्रदर्शन पर होगी कार्रवाई : पुलिस आयुक्त

Published

on

जुआ, सट्टा और तस्करी पर चलेगा डंडा, फैंटम दस्ते की चौकसी बढ़ेगी, प्रमुख चौराहों पर रहेगी तैनाती

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शहर में अपराध और अराजकता पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जुआ, सट्टा और मवेशी तस्करी जैसे अवैध कार्यों पर पूरी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सभी उप निरीक्षकों (दरोगाओं) का मासिक रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा।

पुलिस आयुक्त ने आदेश दिया कि काशी जोन के अपर पुलिस उपायुक्त को एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके जरिए हर उप निरीक्षक के कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रत्येक महीने अंकों के आधार पर परफॉर्मेंस तय होगी। जो उप निरीक्षक या चौकी प्रभारी कम अंक प्राप्त करेंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया कि शहर के प्रमुख चौराहों पर फैंटम दस्ते की लगातार मौजूदगी सुनिश्चित हो। ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत सभी थाना क्षेत्रों में बिना नंबर की गाड़ियों, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन जांच की जाए।

Advertisement

अवैध अतिक्रमण और गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों पर भी पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश मिले हैं। वहीं, बारात या डीजे जैसे आयोजनों में यातायात व्यवस्था को बाधित न किया जाए, इसके लिए स्थानीय नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

आयुक्त ने आईजीआरएस और सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण पर भी जोर दिया। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी विवेचना दो माह से अधिक लंबित नहीं रहनी चाहिए।

इस अहम बैठक में पुलिस उपायुक्त (काशी) गौरव वंशवाल, पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव, और अपर पुलिस उपायुक्त (काशी) टी. सरवणन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa