वाराणसी
हंडिया पी जी कॉलेज प्रयागराज में पी-एच०डी० प्री-सबमिशन सेमीनार हुआ सम्पन्न
प्रयागराज। महाविद्यालय के शोध प्रकोष्ठ के संयोजक एवं शोध निर्देशक डॉ० नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में शोधार्थी देवेन्द्र कन्नौजिया का पी-एच०डी० प्री-सबमिशन सेमीनार सम्पन्न हुआ। इनका शोध विषय “शिव मूर्ति के कथा साहित्य में निम्नवर्गीय ‘चेतना’ है। कार्यक्रम के संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अजय सिंह द्वारा शोधार्थी को उत्साह वर्धन एवं प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि किसी भी शोध कार्य की अन्तिम परिणति उस उपाधि द्वारा प्राप्त उपलब्धियों होती हैं। प्रो० विवेक पाण्डेय (संयोजक IQAC) द्वारा शोध पद्धतियों की उपयोगिता एवं कार्य प्रणालियों पर प्रकाश डाला गया। शोधार्थी देवेन्द्र कन्नौजिया ने अपने शोध प्रबन्ध की मौलिकता स्पष्ट करते हुए प्रारम्भिक चरण से निष्कर्ष तक विधिवत् प्रमाणीकरण उद्धरण देते हुए शोध की गुणवत्ता को विवेचित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में केन्द्रीय भूमिका निभाने वाले डॉ० नीरज कुमार सिंह (संयोजक शोध समिति) ने शोधार्थी को आशीवार्द देते हुए स्पष्ट किया कि इनके द्वारा किया गया शोध कार्य हिन्दी जगत की अनुपम थाती सिद्ध होगा। धन्यवाद ज्ञापित डॉ० सुरेन्द्र सिंह (उप प्राचार्य) ने किया सभागार में कॉलेज के विद्वान प्राध्यापकों सहित बड़ी संख्या में शोधार्थियों की उपस्थिति रही। विशेष रूप से डॉ० शिवानन्द सिंह, डॉ० रतन्जय कुमार सिंह, डॉ0 शैलेन्द्र कुमार यादव, डॉ० रमेश कुमार, डॉ० अर्चना सिन्हा, डॉ० ज्योत्सना सिंह, डॉ० दीपक सिंह, डॉ० शारदा सिंह, डॉ० देवेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, कृष्णराज यादव, संजीव वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
