वाराणसी
स्कूल से लौट रही मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीसरी कक्षा की छात्रा साक्षी की जान चली गई। 12 वर्षीय मासूम स्कूल से हाफ-डे की छुट्टी के बाद घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। हादसे की भयावहता ऐसी थी कि साक्षी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतका की पहचान शंकर की बेटी साक्षी के रूप में हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने बताया कि साक्षी सुबह सात बजे स्कूल गई थी और महीने का अंतिम दिन होने की वजह से जल्दी छुट्टी कर दी गई थी। वह सुबह करीब 9 बजे घर लौट रही थी जब हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर एक युवक चला रहा था, जो हादसे के तुरंत बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीण और परिजन छात्रा का शव लेकर जंसा-राजातालाब मार्ग पर बैठ गए और सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
सड़क पर जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने जैसे-तैसे जाम छुड़वाया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।