Connect with us

मऊ

स्कूल वैन की टक्कर से वृद्ध की दर्दनाक मौत, पोता बाल-बाल बचा

Published

on

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। स्थानीय तहसील मुख्य गेट के पास शनिवार सुबह करीब 10:15 बजे सेक्रेड हार्ट स्कूल की चार पहिया गाड़ी ने एक बाइक सवार वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रानीपुर थाना क्षेत्र के पडरी गांव निवासी 65 वर्षीय कैलाश चौहान के रूप में हुई है।

वह अपने पोते रजनीश चौहान (22) के साथ बाइक पर सवार होकर घरेलू झगड़े से संबंधित एक मुकदमे की तारीख पर तहसील जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने तहसील गेट के पास बाइक मोड़ने की कोशिश की, तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कूल वैन ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक स्कूल वाहन के अगले हिस्से में फंस गई और करीब 20 मीटर तक घसीटती चली गई। पीछे बैठे वृद्ध कैलाश चौहान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका पोता किसी तरह गिरकर बाल-बाल बच गया।

अपने बाबा को इस हालत में देखकर पोता मौके पर ही सदमे में आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल वाहन के चालक अमरजीत यादव, निवासी हरई इस्माइलपुर, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ को हिरासत में ले लिया।

साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के बेटे उपेंद्र चौहान की तहरीर पर पुलिस ने चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन कोतवाली पहुंच गए, जहां का माहौल गमगीन हो गया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page