मिर्ज़ापुर
सेंट मेरी स्कूल के बच्चों को कूड़े प्रबंधन और पृथक्करण पर प्रशिक्षण
मीरजापुर। नगर पालिका परिषद मीरजापुर ने सेंट मेरी स्कूल के छात्रों को कूड़े के पृथक्करण और विकेंद्रीकरण की जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों को गीले और सूखे कूड़े के अलग-अलग प्रकार, नीला और हरा कूड़ेदान का उपयोग, एमआरएफ सेंटर की महत्ता, होम कम्पोस्टिंग, ट्रीटमेंट प्लांट और एसटीपी प्लांट के बारे में समझाया गया।

साथ ही शासन द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर 1533 और 14420 के उपयोग के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दी गईं।मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सरकार के स्वच्छ भारत अभियानों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में सभासद विजय प्रजापति, अलंकार जायसवाल, राजेश सोनकर, डीपीएम संजय सिंह, सीएसआई मनोज सेठ, प्रधानाचार्य Fr. Reginald D’Souza, सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश गुप्ता, लक्ष्मी श्रीवास्तव, आराध्या दुबे, सुषमा, स्वाति श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, सतीश तिवारी, दिनेश चौरसिया, आलोक कुमार, लक्ष्मण कुमार, एसबीएम टीम के राजन मौर्य, सौरभ जायसवाल, चक्रवीर सिंह, तनिष्क गुप्ता, सोनू शर्मा, और एमआरएफ टीम के अरविंद सिंह, रोहित गोंड, चंदन कुमार उपस्थित रहे।
