वाराणसी
सीएम योगी 26 को वाराणसी में जनसभा को करेंगे संबोधित

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 जून को वाराणसी आएंगे। सीएम योगी जगतपुर इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने सीएम की जनसभा में 10 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इसमें जुटे हैं।
शहर दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि सीएम की जनसभा में दस हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि संख्या 20 हजार के पार भी हो सकती है। मुख्यमंत्री विकास व प्रदेश सरकार की ओर से अब तक किए गए कार्यों की चर्चा करेंगे। वहीं केंद्र सरकार की ओर से नौ वर्षों में किए गए कार्यों व योजनाओं के बारे में भी बताएंगे।
सीएम की जनसभा को लेकर जहां प्रशासन मुस्तैद हो गया है। वहीं संगठन भी तैयारी में जुटा है। अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही है। ताकि जनसभा को सफल बनाया जा सके।