वाराणसी
सिगरा स्टेडियम में मॉर्निंग-इवनिंग वॉकर्स का कार्ड सात दिसंबर से बनना शुरू
वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मॉर्निंग और इवनिंग वॉकर्स के लिए कार्ड बनवाने की प्रक्रिया सात दिसंबर से शुरू होगी। इसके लिए आवेदन पत्र छह दिसंबर से उपलब्ध होंगे। इच्छुक लोग आवेदन फॉर्म भरकर, आवश्यक दस्तावेजों और फोटो के साथ जमा कर सकते हैं।
फीस का निर्धारण –
अंडर-18 आयु वर्ग के लिए शुल्क 200 रुपये प्रति वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए 300 रुपये प्रति माह तय किया गया है।
स्टेडियम में खेल गतिविधियों के लिए खिलाड़ियों के पहचान पत्र बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक 150 से अधिक खिलाड़ियों के कार्ड बन चुके हैं। तीन प्रमुख खेलों के खिलाड़ियों के आवेदन पूरे कर लिए गए हैं। अन्य खेलों के खिलाड़ियों का कार्ड जल्द जारी किया जाएगा।
इन खेलों के खिलाड़ियों के कार्ड बने:
कुश्ती: 50
क्रिकेट: 45
तैराकी: 55
इंडोर और आउटडोर खेलों का प्रशिक्षण शुरू
सिगरा स्टेडियम में अब कुश्ती, तैराकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, मुक्केबाजी, और फुटबॉल सहित कई खेलों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। पहले इन खेलों का आयोजन लालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में होता था।
स्टेडियम में आधुनिक सुविधाओं के साथ खिलाड़ियों को शहर के बीचों-बीच ही अभ्यास का मौका मिल रहा है। क्रिकेट खिलाड़ी मंतोष ने बताया कि उन्हें अब बीएचयू या लालपुर जाकर समय बर्बाद नहीं करना पड़ता। क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और टेनिस जैसी खेलों की सुविधा मिल रही है।
वॉकर्स के लिए सुविधा
सात दिसंबर के बाद मॉर्निंग और इवनिंग वॉकर्स के लिए प्रवेश शुरू होगा। 2019 में निर्माण कार्य के कारण बंद स्टेडियम अब प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद दोबारा चालू हो गया है। यहां वॉकिंग ट्रैक और ओपन जिम की सुविधा भी उपलब्ध है।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने कहा, “सिगरा स्टेडियम में प्रवेश के लिए कार्ड बनना शुरू हो गया है। अब तक 150 कार्ड बन चुके हैं। सात दिसंबर से वॉकर्स का पास भी बनने लगेगा।”