वाराणसी
सावन 2024 – दूसरे सोमवार को काशी के विभिन्न शिवालियों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
महादेव की नगरी काशी में सावन के दूसरे सोमवार को विभिन्न शिवालयों में प्रातः काल से ही दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है। काशी विश्वनाथ मंदिर, मार्कण्डेय महादेव, शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला जारी है।
इसी सिलसिले में एक दिन पहले रविवार को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा द्वारा श्रावण माह के द्वितीय सोमवार के दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के आस-पास के क्षेत्रों, रास्तों और गलियों का भ्रमण कर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन व भीड़ नियंत्रण के लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन नीतू व सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।