वाराणसी
साइकिल रैली में एनडीआरएफ ने दिया स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश

वाराणसी। शहरवासियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को सिगरा स्थित शहीद उद्यान से “बाइकथान 2025” साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी वाराणसी सतेन्द्र कुमार (आईएएस) ने पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल (आईपीएस) की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर किया। पांच किलोमीटर की यह रैली उत्साह और जोश के साथ पुनः सिगरा में ही संपन्न हुई।
एनडीआरएफ (NDRF) वाराणसी के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में बचाव कार्मिकों ने सक्रिय भागीदारी की। उन्होंने कहा कि इस रैली का उद्देश्य काशीवासियों को मोटर वाहनों की जगह साइकिल के अधिक उपयोग के लिए प्रेरित करना है, ताकि प्रदूषण को नियंत्रित कर लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सके।
आयोजन में जिला प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाओं और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने “स्वच्छ, स्वस्थ और हरित वाराणसी” का संदेश दिया और जनजागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई।
यह रैली न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम थी बल्कि शहरवासियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का प्रेरक संदेश भी प्रदान करती है।