मुम्बई
सलमान खान मामले में आरोपी के मौत की जांच शुरू, शिवसेना नेता ने लगाया आरोप
मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल के दिन हुई फायरिंग की घटना के आरोपी अनुज थापन की पुलिस हिरासत में मौत मामले की गुरुवार को मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गई है। इससे पहले उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं इस घटना के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने पुलिस हिरासत में हुई आरोपी की मौत को साजिश करार दिया है।
जानकारी के अनुसार, अनुज थापन को बांद्रा इलाके में 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले शूटरों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में पंजाब से पकड़ा गया था। कमिश्नरेट परिसर में स्थित मुंबई क्राइम ब्रांच के लॉक-अप के शौचालय में बुधवार को उसका शव लटका हुआ पाया गया था। लॉकअप में लगे सीसीटीवी में काफी देर तक जब अनुज नहीं दिखाई दिया तो ड्यूटी पर मौजूद गार्ड लॉक अप में गया। यहां उसे अनुज थापन बेहोश दिखाई दिया। इसके बाद उसे आनन-फानन में पास के GT अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा शुरू की गई जांच देखते हुए सभी संबंधित दस्तावेज जमा कर दिए गए हैं। इस बीच, सीआईडी ने अपनी जांच के तहत लॉक-अप में लगे सीसीटीवी के डीवीआर एकत्र कर लिए हैं। इससे पहले जेजे अस्पताल में थापन के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
वहीं अनुज थापन के परिवार ने आरोप लगाया है कि, पुलिस ने उसको मारा है। परिवार की मांग है कि उसका पोस्टमार्टम मुंबई से बाहर करवाया जाए। अनुज के भाई ने कहा कि, वह आत्महत्या नहीं कर सकता था, उसे न्याय मिलना चाहिए। हो सकता है इसमें कोई राजनेता या उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी शामिल हो? क्योंकि पुलिस लॉकअप में कोई कैसे मर सकता है? यदि वह जीवित रहता तो बहुत कुछ सामने आ सकता था। लेकिन उसकी मौत से सच बाहर आते-आते रह गया।