अपराध
सर्राफा बाजार का नटवरलाल
वाराणसी। चौक क्षेत्र में स्थित गोविंदपुरा और रेशम कटरा ( सराफा बाजार ) के नटवरलाल की कहानी पीड़ित व्यवसाई की जुबानी । कैसे कारीगर ने व्यवसायी को झांसे में लेकर लगाया 50 लाख से भी ज्यादा का चपत, किया मार्केट में बदनाम ।
इसी कड़ी में आगे की खबर…
बाप के भरोसे पर सर्राफा व्यवसाई के यहां नौकरी करने आए नटवरलाल ( पुत्र ) ने लगाई व्यवसाई को 50 लाख रुपये से भी ज्यादा नगदी तथा आभूषणों की चपत
आठ माह पूर्व अपर आयुक्त ने एसीपी दशाश्वमेध को जांच कर कार्यवाही करने के लिए दिया था निर्देश
अर्ध विक्षिप्त हालत में व्यवसाई खा रहा दर दर की ठोकर, किसी भी समय मौत को लगा सकता है गले
व्यवसाई के पैसे से नटवरलाल हुआ है मालामाल, व्यापारी को ही कर रहा बदनाम
नटवरलाल की कहानी पीड़ित की जुबानी जल्द ही जयदेश न्यूज पर….
