पूर्वांचल
सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल
गाजीपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार रात और बुधवार सुबह हुए सड़क हादसों में युवक और एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने दोनों मामलों में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल –
देवकली क्षेत्र के सौरम गांव निवासी नजरे आलम (26) मंगलवार सुबह अपने भतीजे शकील अंसारी के साथ सैदपुर खोवा लाने जा रहे थे। रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के खांवपुर मोड़ पर अचानक सड़क पर छुट्टा पशु आ गया। उसे बचाने के प्रयास में नजरे आलम बाइक से नियंत्रण खो बैठे और गिर पड़े। तभी गाजीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में नजरे आलम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शकील अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन डंपर चालक फरार हो गया। घायल शकील को सैदपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। रामपुर मांझा थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच जारी है।
बोलेरो की टक्कर से वृद्ध की मौत –
नोनहरा थाना क्षेत्र के महेशपुर बाजार में मंगलवार देर शाम रोहली गांव निवासी श्रीभगवान चौहान (63) बोलेरो की चपेट में आ गए। श्रीभगवान एकादशी पर्व के लिए पूजा का सामान लेने बाजार आए थे। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल श्रीभगवान को परिजनों ने मऊ स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।
नोनहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि बोलेरो को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।