गाजीपुर
सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलेगा बसपा प्रतिनिधिमंडल

ग्राम नसीरपुर में 12 जुलाई को आयोजित होगा विशेष कार्यक्रम
गाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से 12 जुलाई को एक विशेष शोक सभा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देशानुसार आयोजित होगा।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राम नसीरपुर, थाना कोतवाली, तहसील सदर, जनपद गाजीपुर में किया गया है। इस दुखद अवसर पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। इसी को लेकर बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करेगा और संवेदना व्यक्त करेगा।
बसपा जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश गौतम के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। पार्टी की ओर से जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग और सांत्वना दी जा सके।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति अपेक्षित है। जिलाध्यक्ष ने जिलेवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें एवं कार्यक्रम को सफल बनाएं।