पूर्वांचल
सड़क चौड़ीकरण की जद में सकलडीहा में पुलिस चौकी ध्वस्त
चंदौली। जिले के सकलडीहा में सड़क चौड़ीकरण के काम के तहत सधन तिराहा क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी और कई मंदिरों को हटाने की योजना बनाई गई है। रविवार को पीडब्ल्यूडी की कार्यदायी संस्था ने सधन तिराहा स्थित पुलिस बूथ को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।
पुलिस चौकी और मंदिरों को अन्य स्थान पर पुनर्स्थापित करने का प्रस्ताव भी पेश किया गया है, लेकिन कई महीनों से भूमि चिन्हांकन नहीं होने के कारण निर्माण कार्य अभी तक लंबित है। प्रशासन द्वारा राजस्व टीम को भूमि चिन्हांकन के लिए निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।
सकलडीहा में राजवाहा से पुलिया तक सड़क चौड़ीकरण के दौरान मोटी आरसीसी रोड और नाला बनाने का कार्य हो रहा है। इस प्रक्रिया में कई दुकानों को पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है, जिससे कई छोटे दुकानदारों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।
इसी चौड़ीकरण के दायरे में सधन तिराहा स्थित पुलिस चौकी भी आ गई, जिसे रविवार को गिरा दिया गया। पुलिस चौकी और मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए तहसील प्रशासन भूमि आवंटन की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है, जिससे निर्माण कार्य रुका हुआ है।