Connect with us

मऊ

सड़क किनारे जलजमाव से बढ़ी दुश्वारियां, अधकटे पेड़ बने राहगीरों के लिए खतरा

Published

on

मऊ। करहां, मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत करहां–जहानागंज मार्ग पर कमालपुर पहाड़पुर गांव के पास एफडीआर तकनीक से बनी नई सड़क पर बरसात का पानी जगह-जगह जम जाने से सड़क टूटने का खतरा मंडराने लगा है। दशकों इंतजार के बाद तैयार हुए इस मार्ग की हालत को लेकर क्षेत्रीय लोग चिंतित हैं।

सड़क किनारे ठेकेदारों द्वारा आधे-अधूरे काटे गए पेड़ों को वहीं छोड़ दिया गया है, जिसके कारण बरसात में उन पर खरपतवार जम जाती है। नतीजतन, सड़क पर वाहन पास लेते समय पटरियों पर खड़े अधकटे पेड़ नजर नहीं आते और लोग उनसे टकराकर घायल हो रहे हैं।

इस समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सड़क किनारे जलजमाव की निकासी और अधकटे पेड़ों के अवशेष हटाने की मांग उठाई है। उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि सड़क किनारे पटरियों पर बचे पेड़ों के अवशेष हटवाने के लिए वन विभाग को आदेशित किया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page