पूर्वांचल
श्रद्धालुओं से मिलती है ऊर्जा : भवानी नंदन यति महाराज
शिवानंद सिंह और उनके परिवार ने पूजा में निभाई जजमान की भूमिका
गाजीपुर। हथियाराम परिसर में भवानी नंदन यति महाराज द्वारा अपने गुरुओं की प्रेरणा से पिछले 42 वर्षों से महानिशा अष्टमी की पूजा आयोजित की जा रही है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी भवानी नंदन यति महाराज ने शिवानंद सिंह, उर्फ झुना, उनकी पत्नी, उनके दोनों बेटे हनी और सनी के साथ मुख्य पूजा में हिस्सा लिया।
इस आयोजन के दौरान अरणी मंथन द्वारा अग्नि उत्पन्न की गई जिसमें विद्वान ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन प्रारंभ किया। रस्सी और लकड़ी के घर्षण से धुआं निकलने लगा, जिसे रुई से पकड़कर अग्नि उत्पन्न की गई। इस अद्भुत दृश्य को देख सभी श्रद्धालु आनंदित हो उठे। पूरी रात ब्राह्मणों और पुरोहितों द्वारा हवन किया गया, जबकि महाराज जी हवन कुंड के सामने बैठकर अग्नि मां के प्रकट होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। जैसे ही अग्नि प्रकट हुई श्रद्धालुओं ने जय-जयकार की और बुढ़िया माई और महाराज जी की जय-जयकार होने लगी।
महाराज जी ने अपने शिष्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें श्रद्धालुओं से ही ऊर्जा मिलती है, जिससे सभी कार्य सफल होते हैं। उन्होंने शिवानंद सिंह और उनके परिवार का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा में जजमान की भूमिका निभाई। महाराज जी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि जो लोग व्रत कर रहे हैं उनके लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई है और जो भोजन करना चाहते हैं उनके लिए प्रसाद का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध रहे। भुडकुंडा कोतवाल तारावती और हथियाराम चौकी प्रभारी शेषनाथ ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए पुलिस बल के साथ कार्यक्रम की सुरक्षा और व्यवस्था का ध्यान रखा।