पूर्वांचल
शीतला माता मंदिर में चोरी, 25 किलो के घंटे और सोने की मूर्तियां गायब
गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के खुटही गांव में स्थित शीतला माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर से 5 घंटे (प्रत्येक 5 किलो) समेत माता की मूर्ति पर जड़ी सोने की दाहिनी आंख और माथे पर लगी सोने की टिकुली भी चोरी कर ली।यह घटना जंगीपुर वाराणसी मार्ग से लगभग 100 मीटर दूर स्थित शीतला माता मंदिर की है।
मंदिर का तारा तोड़कर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। जब मंदिर के पुजारी सुबह नियमित पूजा के लिए पहुंचे तो उन्हें मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला और वहां रखे 5 घंटे गायब थे। इसके साथ ही माता की मूर्ति की सोने की दाहिनी आंख और माथे पर लगी सोने की टिकुली भी चोरी हो चुकी थी।
मंदिर में चोरी की सूचना जैसे ही गांव में फैली स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुजारी ने शादियाबाद थाने में तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि शादियाबाद क्षेत्र में यह तीसरी चोरी की घटना है जो पिछले 15 दिनों में हुई है। लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोग भयभीत हैं और क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की लचर कार्रवाई को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे दिन-दहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं।