वाराणसी
व्यापारियों ने की मैदागिन से दशाश्वमेध तक यातायात बहाली की मांग
वाराणसी के दशाश्वमेध व्यापार मंडल ने ट्रैफिक उपायुक्त राजेश पांडेय से मुलाकात कर मैदागिन से दशाश्वमेध तक लागू यातायात प्रतिबंधों को समाप्त करने की मांग की है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान ने बताया कि कुंभ के चलते लगाए गए इन प्रतिबंधों के कारण पिछले डेढ़ महीने से हजारों दुकानदारों का व्यापार ठप पड़ा है। अब जब कुंभ का समापन हो चुका है, तो बैरिकेडिंग हटाकर यातायात को पूरी तरह बहाल करना आवश्यक है, ताकि ग्राहकों की आवाजाही सुगम हो सके।
व्यापारियों का कहना है कि होली और ईद जैसे बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए इन प्रतिबंधों को जल्द से जल्द हटाना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह क्षेत्र वाराणसी का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है। इसके अलावा, उन्होंने अतिक्रमणकारियों की बढ़ती संख्या पर भी चिंता व्यक्त की, जिनमें कई अपराधिक प्रवृत्ति के लोग शामिल हैं। व्यापार मंडल ने सुझाव दिया कि भविष्य में किसी भी आयोजन के दौरान बैरिकेडिंग लगाई जाए तो कम से कम 10 फीट का रास्ता छोड़ा जाए, जिससे व्यापार प्रभावित न हो।
ट्रैफिक उपायुक्त राजेश पांडेय ने आश्वासन दिया कि 2 मार्च से पहले यातायात पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा और बैरिकेडिंग हटाने के निर्देश भी लोक निर्माण विभाग को दिए जा चुके हैं। उन्होंने कुंभ के दौरान व्यापारियों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की और विश्वास दिलाया कि जल्द ही क्षेत्र में सुचारू यातायात व्यवस्था बहाल होगी।