चन्दौली
व्यापारियों ने किया सकलडीहा कोतवाली का घेराव, सख्त कार्रवाई की मांग

सकलडीहा (चंदौली)। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में बढ़ते अपराध और पुलिस की लापरवाही को लेकर शुक्रवार की शाम स्थानीय व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित व्यापारियों ने सकलडीहा कोतवाली का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
व्यापारियों का आरोप है कि धरहरा गांव के एक दबंग व्यक्ति ने कस्बे में स्थित सहज जन सेवा केंद्र में घुसकर संचालक कृष्ण कुमार गुप्ता से बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन आरोपियों पर हल्की धाराएं लगाकर चालान कर दिया। परिणामस्वरूप आरोपी को तुरंत जमानत मिल गई और वह बाहर आ गया। इससे व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है।
पूर्व की घटनाएं भी बनीं नाराजगी का कारण
व्यापारियों ने बताया कि उक्त आरोपी दबंग व्यक्ति द्वारा इससे पहले बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान सहायक को भी धमकी दी गई थी, लेकिन उनकी तहरीर पर तो मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रभावशाली व्यक्तियों के दबाव में आकर पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है, जिससे कस्बे का माहौल खराब हो रहा है।
व्यापार मंडल ने उठायी आवाज
घटनाक्रम से नाराज स्थानीय व्यापार मंडल ने शुक्रवार को कोतवाली पहुँचकर कोतवाल हरिनारायण पटेल को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्त, के.के. सोनी, संजय, मनीष गुप्ता, राकेश मोदनवाल समेत दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि मामले की पुनः जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने प्रशासन से यह भी मांग की कि कस्बे में कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ किया जाए, ताकि व्यापारी वर्ग भयमुक्त वातावरण में अपना व्यवसाय चला सके।