गाजीपुर
वेतन भुगतान में देरी पर सफाई कर्मचारी संघ ने चेताया

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ब्लॉक इकाई जखनियां की बैठक शुक्रवार को ब्लॉक सभागार जखनियां में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रिका राम ने की जबकि मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रोशन लाल रहे। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सफाई कर्मचारियों से झाड़ी कटाई, नाली सफाई समेत व्यापक स्वच्छता अभियान में पूरी निष्ठा से जुटने की अपील की गई।
जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने कहा कि पंचायती राज विभाग के लेखाकार जितेंद्र सिंह का स्थानांतरण होने के कारण सफाई कर्मियों का वेतन अब तक लंबित है। उन्होंने बताया कि वेतन भुगतान के लिए DPRO और CDO से पत्राचार कर वार्ता की गई है और अधिकारियों ने जल्द वेतन दिलाने का आश्वासन दिया है।
रोशन लाल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द वेतन नहीं दिया गया तो सभी सफाई कर्मचारी बाध्य होकर कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रिका राम ने कहा कि ग्राम प्रधान और सचिव से मिलकर एंटी लार्वा लिक्विड व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में महेंद्र सिंह यादव, संतोष सिंह, उमेश कुमार, पारस यादव, बृजेश कुमार, सूबेदार यादव, श्यामनारायण, मुन्ना राम, सुरेश, रामप्रवेश, अच्छेलाल, धनंजय रस्तोगी, सीमा सुंदरम, कुसुम देवी, सीमा, रीता, राजेंद्र सिंह यादव, राजेश राजभर, कुशलपाल चौहान, छविनाथ राम, देवानंद यादव समेत सैकड़ों सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी ने एक स्वर में निर्णय लिया कि यदि वेतन भुगतान में और देरी हुई तो जिलेभर के सफाई कर्मचारी व्यापक आंदोलन के लिए तैयार हैं।