Connect with us

वाराणसी

विनीत और रणदीप हुड्डा के साथ वाराणसी पहुंचे सनी देओल, काशी विश्वनाथ में टेका मत्था, निहारी गंगा आरती

Published

on


वाराणसी की धरती एक बार फिर फिल्मी सितारों की रौशनी से जगमगा उठी जब अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘जाट’ की टीम नमो घाट पर पहुंची। रामनवमी के शुभ अवसर पर फिल्म का ऊर्जावान भक्ति गीत “ओ राम श्री राम” रिलीज किया गया। घाट पर सजी इस भव्य शाम में दर्शकों ने सितारों के साथ भक्तिभाव और मस्ती का अद्भुत संगम देखा।

नमो घाट पर आयोजित समारोह में फिल्म के प्रमुख कलाकार सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और निर्माता टीजी विश्व प्रसाद शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सनी देओल ने अपने सुपरहिट अंदाज में कहा, “तारीख पर तारीख… 10 को आएगी जाट, आप सभी को देखना है!” इस पर भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।

Advertisement

काशी के लाल विनीत सिंह ने मंच से कहा, “हम त अपने घरे आइल बानी। आप सबका प्यार देख के मन गदगद हो जाता है।” वहीं रणदीप हुड्डा ने फिल्म को लेकर उत्सुकता जगाते हुए कहा कि ‘जाट’ कौन है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कार्यक्रम का समापन होने के पश्चात सभी कलाकार नमो घाट से ही नाव पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट प्रस्थान किये जहां पर उन्होंने गंगा आरती देखी। तत्पश्चात टीम के कलाकारों ने श्री काशी विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन-पूजन कर फिल्म के सफलता की कामना की।


बात करें फिल्म की तो ‘जाट’ फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और इसे मैथ्री मूवी मेकर्स, पीपल मीडिया फैक्ट्री, व ज़ी स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। कैमरा संभाला है ऋषि पंजाबी ने, एडिटिंग की है नवीन नूली ने और प्रोडक्शन डिजाइन का जिम्मा रहा अविनाश कोल्ला के पास। यह फिल्म 10 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa