वाराणसी
वार्ड संख्या 62 ढिठोरी महाल के मतदाता हो रहे परेशान, मतदाताओं का लिस्ट से नाम कटा
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। वार्ड संख्या 62 ढिठोरी महाल के मतदाता हो रहे परेशान। मतदान कर्मियों ने बताया कि भाग संख्या 871 के क्रमांक 77 से 672 तक के मतदाताओं का लिस्ट से नाम काट दिया गया है। इनका मतदान विन्ध्यवासिनी नगर कालोनी में बने बूथ के स्थान पर भोजूबीर में तहसील के पास नव रचना कान्वेंट स्कूल में मतदान होगा। वहां जाने पर मतदाताओं से कहा जा रहा है कि यहां की लिस्ट में आपका नाम नहीं है। लिस्ट से कुल 595 मतदाताओं का नाम कटा।
Continue Reading
