वाराणसी
वाराणसी में दुर्गा पूजा नवमी पर कन्या पूजन का आयोजन
वाराणसी के पिंडरा ब्लॉक के भवानी बारी नेहिया गांव में दुर्गा पूजा की नवमी बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। सुबह से ही पूजा-पाठ का सिलसिला चलता रहा और विधिविधान से मां दुर्गा की आराधना की गई। दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान के बाद कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें नौ कन्याओं को भोजन कराकर पूजा का समापन किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों की भारी भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम में अखिलेश यादव, सुरेंद्र पटेल, ओमप्रकाश पटेल, गुड़ विश्वकर्मा, अजय पटेल, प्रकाश पटेल, विजय कुमार और कल्लू नेता सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस पारंपरिक उत्सव को सफल बनाने में सहयोग दिया और गांव में भक्ति का माहौल बना रहा।
Continue Reading
