राज्य-राजधानी
वाराणसी/नई दिल्ली : समता समाजवादी काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति का हुआ पुनर्गठन
समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी (कांग्रेस- एस.) के राष्ट्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी), केंद्रीय अनुशासन समिति (सीडीसी) केंद्रीय निर्वाचन समिति (सीईसी), पार्टी के केंद्रीय कोर कमेटी, राजनैतिक मामलों की समिति (पीएसी),की संयुक्त बैठक औसानगंज,वाराणसी स्थित पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अरविंद गांधी ने किया ।
लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव से पूर्व पार्टी अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी की अध्यक्षता में यह दूसरी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया था जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के चुने गए पदाधिकारी के अलावा केंद्रीय अनुशासन समिति (सीडीसी) और केंद्रीय संसदीय समिति – (सीपीबी) के पदाधिकारी/सदस्यगण भी उपस्थित थे।
बैठक में पार्टी के संगठनात्मक मुद्दे पर लंबी चर्चा की गई तथा विचार मंथन किया गया एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 तथा 5 राज्यों के होने वाले चुनाव के मद्देनजर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर गंभीरता से विचार करते हुए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया । बैठक में एक अलग प्रस्ताव पास करते हुए देश में महंगाई, मूल्य नियंत्रण और भ्रष्टाचार पर रोष व्यक्त करते हुए ठोस और कारगर कदम उठाने की सरकार से मांग किया गया।