अपराध
लोहता में फरार वारंटी गिरफ्तार
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। लोहता पुलिस चोरी लूट वारंटी अपराध रोकथाम के लिए चलाया जा रहा अभियान में थाने से पंजीकृत फरार वारंटी को मुखबिर की सूचना से गिरफ्तार कर लिया गया । बताया जाता है गुरुवार को सुबह पुलिस गस्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिलती है थाने से पंजीकृत फरार वारंटी अपने घर पर मौजूद हैं सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची घर को चारों तरफ से घेराबंदी करके फरार वारंटी गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गये वारंटी का नाम नखडू उर्फ मिया राम निवासी कोरउत थाना लोहता का बताया गया । गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उप निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह विकल साडिल्य हेड कांस्टेबल भागीचंद चंद प्रसाद धर्मराज चौहान आदि लोग शामिल रहे
Continue Reading
