गाजीपुर
राहगीरों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से बची युवक की जान

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित जूही गारमेंट की दुकान के सामने रविवार की सुबह एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत स्टेशन चौकी पुलिस को दी।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान विशाल चौधरी, पुत्र गोपाल चौधरी, निवासी नगतारा गाज़ीपुर, के रूप में हुई है। वह कोलकाता स्थित यूनिवर्स इंपेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी जमानिया भिजवाया, जहां से उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

स्टेशन चौकी प्रभारी विवेक पाठक ने बताया कि फिलहाल युवक की स्थिति सामान्य है। प्रारंभिक जांच में शराब सेवन की संभावना लग रही है, लेकिन सटीक कारण मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।