बड़ी खबरें
यूपी में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग की कार्रवाई, 3 डीएम और 2 एसपी बदले गए
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों का प्रचार जारी है। पांचों राज्यों में चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी, जिसके तहत कुछ कड़े नियम राजनीतिक दलों पर लागू हो गए थे, लेकिन पार्टियां उन नियमों का उल्लंघन कर रही हैं। इसी को लेकर चुनाव आयोग ने कड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, शनिवार को चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर यूपी के तीन जिलाधिकारी और 2 पुलिस अधीक्षक यानि कि एसपी को बदल दिया है।
चुनाव आयोग ने इन तबादलों के साथ ही नए डीएम और एसपी की नियुक्ति भी कर दी है। फिरोजाबाद में चंद्र विजय सिंह की जगह सूर्यपाल गंगवार को नया डीएम तो वहीं आशीष तिवारी को नया एसपी नियुक्त किया गया है। फिरोजाबाद के एसपी अशोक कुमार शुक्ला का तबादला हो गया है। बरेली में शिवकांत द्विवेदी को नया डीएम बनाया गया है। इसके अलावा कानपुर सिटी में नेहा शर्मा को नया डीएम बनाया गया है। वहीं कौशांबी में हेमराम मीणा नए एसपी होंगे|