वाराणसी
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पंच प्रण शपथ कार्यक्रम हंडिया पी०जी० कॉलेज प्रयागराज में हुआ सम्पन्न
प्रयागराज। शासन के निर्देशानुसार “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत पंच प्रण शपथ कार्यक्रम हंडिया पी०जी० कॉलेज प्रयागराज में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अजय सिंह ने राष्ट्रवाद एवं मौलिक स्वतंत्रता पर प्रकाश डालते हुए स्पष्ट किया कि हमारी निजता व स्वतंत्रता राष्ट्रवाद से परे नहीं होनी चाहिए। देश की माटी के प्रति समर्पण एवं निष्ठा ही हमारी वास्तविक पहचान सिद्ध करती है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ० दीपक सिंह ने पंच प्रण की शपथ लेने के प्रति लोगो के उत्साह को अन्तः अभिव्यक्ति का अवलम्ब बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों का परिणाम होता हैं कि “एक राष्ट्र- एक संस्कृति” का मनोभाव सभी में दिखाई पड़ता है। कार्यक्रम को विशिष्टता की परिधि से आबद्ध करते हुए प्रो० विवेक पाण्डेय ने प्राण से प्रण की पूर्णता करने पर निश्चित ही सकारात्मक परिणाम की प्राप्ति होती है सम्बन्धी पक्ष रखकर एक जीवन्त भावों का प्रकटीकरण किया। कॉलेज के उप प्राचार्य ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला। सभागार में उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाने का कार्य डॉ० नीरज कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ० शिवानन्द सिंह, डॉ० रतन्जय कुमार सिंह, डॉ० शैलेन्द्र कुमार यादव, डॉ० रमेश कुमार, डॉ० अर्चना सिन्हा, डॉ० ज्योत्सना सिंह, डॉ० दीपक सिंह, डॉ० शारदा सिंह, डॉ० देवेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, कृष्णराज यादव, संजीव वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
