Connect with us

गाजीपुर

मेमू ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

Published

on

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के कौला जखनिया गांव निवासी रामाश्रय यादव (45 वर्ष), पुत्र रघुनाथ यादव की गुरुवार को मऊ से वाराणसी जा रही मेमू ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गांव के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 99/13 और 99/15 के बीच हुआ, जब वह खेत की ओर जा रहे थे और ट्रैक पार कर रहे थे।

परिजनों के अनुसार, रामाश्रय यादव रोज की तरह सुबह खेत घूमने के लिए निकले थे, लेकिन दुर्भाग्यवश ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार मेमू ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमाशंकर यादव ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। उधर, ट्रेन के लोको पायलट ने हादसे की जानकारी सादात स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी को सूचित किया गया।

मृतक रामाश्रय यादव अपने पीछे पत्नी किस्मती देवी के अलावा दो पुत्र धनंजय यादव एवं संजय यादव को छोड़ गए हैं। वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। बड़ा पुत्र संजय बेंगलुरु में प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि छोटा बेटा परिवार के साथ घर पर ही रहता है।

सूचना पर भुड़कुड़ा कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa