वाराणसी
मिर्जामुराद पुलिस ने महाकुंभ में बिछड़ी मां को बेटे से मिलाया
वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए 7 फरवरी को उड़ीसा से आयी 65 वर्षीय वृद्ध महिला जमुना मंडल अपने परिवार से बिछड़ गईं। मेला क्षेत्र में परिजन उन्हें खोजते रहे, जबकि भटकते हुए वह वाराणसी के मिर्जामुराद पहुंच गयी।
मिर्जामुराद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन के जरिए उड़ीसा पुलिस से संपर्क साधा और परिजनों तक सूचना पहुंचाई। सूचना मिलते ही वृद्धा का बेटा हरिदास मंडल रविवार को मिर्जामुराद थाने पहुंचा। वहां तैनात महिला उपनिरीक्षक अनुजा गोस्वामी और महिला कांस्टेबल माया भारती ने औपचारिकताएं पूरी कर वृद्धा को उनके बेटे को सुपुर्द कर दिया।
अपनी मां को सकुशल पाकर हरिदास बेहद भावुक और प्रसन्न नजर आया। मां-बेटे का मिलन देख पुलिसकर्मी भी भावविभोर हो गए। इसके बाद हरिदास अपनी मां को लेकर घर के लिए रवाना हो गया।