अपराध
महिला अधिकारी ने हिंदूवादी नेता से किया दुर्व्यवहार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। कॉमन सिविल कोड लागू करवाने व मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने की मांग करते हुए अपने खून से लिखा पत्र जो पीएम को संबोधित था को लेकर हिंदूवादी नेता रौशन पाण्डेय आज जैसे ही वाराणसी कचहरी परिसर के रायफल क्लब पहुंचे तो उनका पत्र देखते ही प्रभार में बैठी महिला अधिकारी भड़क गई और गुस्से में उन्होंने चौकी प्रभारी कचहरी को बुलवाकर श्री पांडेय को हिरासत में लेने का आदेश दिया जिसपर हिंदूवादी नेता ने आपत्ति जताई तो वो और बौखला गईं और मुकदमें में लिप्त करवाकर जेल भेजने की बात कहीं। फिलहाल रौशन पांडेय को पुलिस गिरफ्त में लेकर थाना कैंट पहुंची है। इस घटना के संदर्भ में जब हमारे संवाददाता ने रौशन पांडेय से बात की तो वो काफी दुखी हुए और बताया की मै तो शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात कहने गया था किन्तु डीएम के प्रभार में जन सुनवाई कर रहीं महिला अधिकारी बेवजह बिफर पड़ी और मुझे धमकी देते हुए अरेस्ट करवाकर थाने भेजवा दिया। मै भी चुप नहीं रहूंगा और न्यायालय तथा सरकार तक यह बात ले जाऊंगा। घटना सुबह 11बजे की है।