Connect with us

वाराणसी

मदरसे के छात्रों ने हर घर तिरंगा घर – घर तिरंगा अभियान के निमित्त लिया शपथ

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी: मदरसा जामिआ अरबिया जियाउल उलुम कच्ची बाग जैतपुरा मे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे काशी के लोकप्रिय सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवहन पर हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान के निमित्त मदरसे के सैकड़ो छात्रों, शिक्षकगणों एवं कर्मचारिगणों को तिरंगा दिया गया व सभी को देश की रक्षा और तिरंगे और भारत के सम्मान की शपथ दिलाई गई।
जहां छात्रों व शिक्षकों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शुभम कुमार सेठ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् व पूर्व महामंत्री छात्रसंघ श्री हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी शामिल हुए।
शुभम कुमार सेठ ने बताया कि देशवासियों से इस साल 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की गयी है जबकि प्रधानमंत्री जी ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है व देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है इसलिए आइए हम सभी 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का शपथ ले। और इस बार हम सभी मिलकर उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को मनाये। जबकि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और उन लोगों की याद दिलाना है, जिन्होंने इस महान राष्ट्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया पिछले साल इस अभियान को जबरदस्त सफलता मिली थी इस साल भी इस अभियान के जरिए लोगों को उत्साह और देशभक्ति के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
तिरंगा भारत की शान का प्रतिनिधित्व करता है और हमारे लिए इस अभियान को सफल बनाना और नागरिकों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना जरूरी है.’ आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता में उत्साह, एकता और राष्ट्रीय भावना को बढ़ावा देना है. इस आयोजन में भाग लेना हमारा कर्तव्य है.

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page