वाराणसी
मंडलीय जोनल अधिकारी व टीम ने किया डेंगू प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: मंडलीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) कार्यालय की जोनल एण्टोमोलोजिकल टीम के द्वारा शुक्रवार को डेंगू प्रभावित क्षेत्र तपोवन रामनगर में वेक्टर सर्विलांस कार्य का पर्यवेक्षण किया गया। टीम के प्रभारी जोनल एंटोमोलोजिस्ट डॉ अमित कुमार सिंह ने क्षेत्र में वयस्क एडीज डेंगू वाहक मच्छर मिलने की बात बताई एवं जल जमाव व गंदगी भी दिखाई दी। उक्त क्षेत्र में डेंगू निरोधात्मक कार्यवाही जैसे फॉगिंग, एंटी लार्वा एवं कचरा निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को मंडलीय नोडल अधिकारी (वीबीडी) एवं संयुक्त निदेशक डॉ जीसी द्विवेदी के द्वारा निर्देशित किया गया।
Continue Reading
